चोरी की बुलट बरामद : पकड़े गए युवक ने बदल दिया था नंबर, ढाई महीना पहले दोस्त के साथ मिलकर उड़ाई थी गाड़ी
Varanasi : चौक पुलिस ने बुधवार को कर्णघंटा से एक युवक को चोरी की बुलेट बाइक के साथ पकड़ा। पकड़े गए युवक ने बुलेट का नंबर चेंज कर दिया था। बरामद बाइक ढाई महीने पहले 2 जनवरी को सौरा कुआं से चोरी हुई थी।
SHO चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद राशिद पुत्र हफीजुररहमान निवासी निवासी D41/22 खारी कुआं रामापुरा (दशाश्वमेध) को चोरी की बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि ये बुलेट बाइक चोरी की है। ढाई महीना पहले सौरा कुआं चौक ने अर्जुन वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ राजेश वर्मा निवासी औसानगंज ने चोरी कर मुझे बेचने के लिये दिया था। युवक ने बताया कि हम दोनों लोग मिल कर चोरी करते हैं।