टेंट हाउस के गोदाम में चोरी : लोगों ने गोदाम मालिक को बताया, हर बार की तरह इस दफा भी पुलिस को चोरों की तलाश
Varanasi : जंसा थाना क्षेत्र के बेरुका गांव के पास वाराणसी-भदोही मार्ग पर टेंट हाउस के गोदाम से गुरुवार रात चोरों ने लाखों का सामान उड़ा दिया।
जानकारी के मुताबिक, जंसा के सोमारू मोदनवाल का बेरुका गांव के सामने गोदाम है। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर गोदाम से पांच पंखा, चार कूलर, 100 मैट, 25 फोल्डिंग, 46 टेबल सहित अन्य सामान चोरी कर लिए।
सुबह ग्रामीण खेत की ओर गये तो गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा देखा। इसकी सूचना सोमारू को दी। पीड़ित के मुताबिक, चोर करीब दो लाख रुपये का माल चुरा ले गए।
पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।