सोशल मीडिया पर जहर उगलना बंद करिए, विधिक कार्रवाई हो जाएगी : पुलिस आयुक्त ने मीटिंग कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए, बोले- सतर्कता बढ़ाएं
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने गुरुवार को कमिश्नरेट के सभी अधिकारीयों और थाना के साथ आवश्यक मीटिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी की जाए। अगर कोई अफवाह फैलती है तो उसका खंडन किया जाये। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाएं।
CP ए. सतीश गणेश ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके में प्रभावी रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाए। संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और व्यापारियों से संवाद लगातार स्थापित करने के उन्होंने निर्देश दिए।
सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों, आपराधिक प्रवृति के लोगों आदि पर विशेष रूप से निगरानी करनेके लिए निर्देशित किया। कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी की जाए। अगर कोई अफवाह फैलती है तो उसका तत्काल प्रभाव से खंडन किया जाये। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
