ट्रक से कुचलकर Street Food Vendor की मौत : Bihar से दो साल पहले आया था, Varanasi के इस जगह पर हादसा
Abhishek Tripathi
Varanasi News : चित्रसेनपुर (कछवांरोड) सब्जी मंडी के सामने हाईवे पर शनिवार की दोपहर पानी लेकर सड़क क्रॉस कर रहे बिहार के खाखाटोला, मनियारी, सीतामढी निवासी Street Food Vendor पवन कुमार महतो (23) पुत्र लक्ष्मी महतो को प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
लोगों की मदद से चचेरे भाई महादेव ने जख्मी युवक को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक वाहन समेत शहर की तरफ भाग निकला। मरने वाला युवक बिहार से करीब दो वर्ष पूर्व कछवांरोड आकर सब्जी मंडी के सामने छोला भटूरा, सोमसा, इटली समेत अन्य नाश्ते की दुकान लगाकर परिवार चलाता था।

वह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। शादी नहीं हुई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंचे कछवांरोड चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा और एसआई अमित पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

वह चचेरे भाई के साथ कछवांरोड निवासी राज बहादुर तिवारी के मकान में किराए पर रहता था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह दुकान के लिए रोड के उस पर पानी लेने गया था।