कानून से खेला तो होगी सख्त कार्रवाई : SDM ने धर्म गुरुओं के साथ की मीटिंग, बोले हेट स्पीच से बचें, भ्रामक संदेश की तस्दीक जरूर करें
Varanasi : ज्ञानवापी प्रकरण और कानपुर में उपद्रव को देखते हुए तहसील पिंडरा के सभागार में विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक एसडीएम पिंडरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भ्रामक दुष्प्रचार और बयान से बचने की सलाह दी गई।
एसडीएम राजीव कुमार राय ने धर्मगुरुओं को बताया कि धर्म को लेकर कोई आपत्तिजनक बयानबाजी से लोग बचें। बिना तथ्य को जाने किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करने से परहेज करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि यदि कानून का उल्लंघन करते हुए कोई भी मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक का संचालन SHO फूलपुर जगदीश कुशवाहा ने किया।
