गैस रिफलिंग करने वालों पर सख्ती : इतने सिलेंडर बरामद, विधिक कार्रवाई भी हुई
Santosh Pandey
Varanasi : भोजूबीर के पास यूपी कॉलेज के समीप गैस चूल्हा रिपेयर की आड़ में अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेण्डरों से पांच किग्रा के अमान्य सिलेण्डरों में अवैध तरीके से गैस रिफिल के दृष्टिगत सोमवार को अपरान्ह में छापा मारा गया।
छापे में जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व कृष्णा शर्मा, रामजीत यादव, विकास कुमार आपूर्ति लिपिकगण के साथ उप निरीक्षक चौकी गिलटबाजार व दो महिला कांस्टेबल की मौजूदगी थी।
दीपक गैस हाउस केशव का मकान, श्री गैसो इण्टरप्राइजेस, एमजी इण्टरप्राईजेज व विजय इण्टरप्राईजेज के नाम से चल रही चुल्हा रिपेरिंग दुकान और दुकान के पीछे स्थित मकान के विभिन्न कमरों में छापा मारकर अवैध तरीके से भण्डारित 14.200 किग्रा के कुल 30 सिलेण्डर, 01 कामर्शिलय सिलेण्डर के साथ अवैध से रिफलिंग यंत्र (बांसुरी) 02 नग अदद, तौल मशीन 02 नग अदद व अमानक श्रेणी के 05 किग्रा के 50 सिलेण्डर, 02 किग्रा0 के 06 सिलेण्डर तथा मानक श्रेणी के 05 किग्रा वाले 35 सिलेण्डर बरामद हुआ।
उक्त प्रकरण में समस्त बरामद शुदा सामग्री को मेसर्स वैष्णों गैस एजेन्सी को सुपुर्दगी में देते हुए अग्रेतर विधिक कर्रवाई की गई है।