मिर्जापुर जा रहे वरिष्ठ भाजपा नेता का जोरदार स्वागत : बोले- भाजपा शासन में विकास को देखकर हो रहे सभी कार्य
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर (बंगलाचट्टी) पर शनिवार की दोपहर वाराणसी से मिर्जापुर जा रहे दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता कपील मिश्रा का स्वागत राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा ने अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करते हुए किया। साथ ही उनको श्री राम चरित मानस की किताब भेंट स्वरूप दिया। भाजपा नेता कपील मिश्रा ने कहा की हाल में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को बहुमत मिलने से विपक्ष पूरी तरह से घबड़ाई हुई है। विपक्ष को ये पता चल गया कि 2024 में भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार में जितने भी कार्य हुई है सब विकास को देखते हुए हुआ है। इस दौरान स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अंकित चौबे, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, प्रकाश कुमार राय, हेमंत पाठक, अतुल, सुजीत कुमार , राजकुमार, अर्पित दुबे, अंकित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।