Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बलिया में छात्रनेता की हत्या का मामला : विरोध में BHU के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

Varanasi : बलिया में सतीशचंद्र पीजी कॉलेज के छत्रनेता हेमंत यादव के परीक्षा देकर निकलते वक्त लाठी-डंडों से पीटकर हत्या के खिलाफ रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला।

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को बलिया के सतीशचंद्र पीजी कॉलेज के छत्रनेता हेमंत यादव परीक्षा देकर निकल रहे थे। इसी दौरान दबंगों ने लाठी, डंडों से पीट- पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। इससे आक्रोशित छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया और श्रद्धांजिली अर्पित की। छात्र विरोध मार्च काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर करना चाहते थे लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण छात्रों को पुलिस ने रोक लिया।

इसके बाद विरोध मार्च चिकित्सक विज्ञान संस्थान के पास स्थित सरस्वती प्रतिमा के पास से सिंह द्वार होते हुए वापस लौट गया। सभा के दौरान बीएचयू के सुरक्षाकर्मी और पुलिस तैनात रही। विरोध सभा की अगुआई कर रहे समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव अजीत यादव ने बताया कि हेमंत के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने शासन व प्रशासन पर आरोप लगाया कि आरोपित एक जाति विशेष के हैं इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है।

छात्रनेता निर्भय यादव ने बताया कि प्रदेश में पूर्णरूप से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। माफियाओं व दबंगों का हौंसला बुलंद है। फर्जी एनकाउंटर के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है। देश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। इस मौक़े पर शोध छात्र रंजीत माधव, अभिनव पांडेय, बृजमोहन, डबलू, ऋषभ, विकास, राहुल आदि रहे।

You cannot copy content of this page