छात्र नेताओं ने अर्धनग्न होकर भिक्षाटन किया: हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की कर रहे मांग
Varanasi : मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न होकर भिक्षाटन किया। मंगलवार को विरोध स्वरूप अर्धनग्न होकर भिक्षाटन किया। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए छात्रनेता महाविद्यालय के सामने पिछले दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को छात्रों ने गेट पर जमकर हंगामा किया तो बड़ी संख्या में फोर्स बुला ली गई।

छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले आठ दिनों से हम आंदोलन कर रहे है लेकिन महाविद्यालय प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया की कल आठवें दिन हमने ढोल और थाली पीटकर महाविद्यालय प्रशासन को जगाने का काम किया था और आज नौवे दिन हमने महाविद्यालय परिसर में भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया है। महाविद्यालय की ओर से फोर्स की अनुपलब्धता को कारण बताकर चुनाव टालता जा रहा है। जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती है तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।