BHU कैंपस में छात्रा से छेड़खानी : चीफ प्रॉक्टर ऑफिस तक पहुंची शिकायत, दोषियों के सख्त सजा देने की मांग
Varanasi : BHU कैंपस में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है। छात्रा और उसके दोस्तों ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। छात्रों ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज निकाल कर छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
चीफ प्राक्टर ऑफिस में दी तहरीर में एमए फर्स्ट इयर की छात्रा ने बताया कि वे अपने एक मित्र के साथ सेंट्रल लाइब्रेरी से शाम को वापस लौट रही थी।

अचानक केएन उडप्पा ऑडिटोरियम के पास दो लोग स्कूटी से आये। पीछा करने लगे। दोनों छात्रा के दोस्त को मारते हुए छात्रा को परेशान करने लगे। विरोध करने पर फरार हो गए।
छात्रा के मुताबिक, दोनों में से एक युवक ने नीले रंग के कपड़े पहने था। छात्रा और उसके दोस्तों ने मांग की है कि दोषियों के सख्त सजा दी जाए। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई जाए ताकि दोषियों की पहचान हो सके।