छात्राओं ने खून दान किया : ब्लड डोनेट करने के बाद साझा किया अनुभव, अपराजिता बोलीं- बहुत दिनों से रक्तदान की इच्छा थी
Varanasi : श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग और सामुदायिक सेवा केंद्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तबत विश्व रक्तदाता दिवस पर को आईएमए लहुराबीर में रक्तदान कराया गया। महाविद्यालय की अदिति सिंह, रोशनी, वंदना पटेल, अपराजिता, वंशिका श्रीवास्तव और सोनी चौहान ने ब्लड डोनेट किया। कॉलेज के डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि सभी छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया है।
आईएमए के सभागार में एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर 18 वर्ष से अधिक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, वह हर तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है।
प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि शरीर के 15वें भाग रक्त का हम दान करके तीन लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामुदायिक सेवा केंद्र की निदेशक डॉ. नीलू गर्ग ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रशासन डॉ. ओपी चौधरी ने लहू दान को अत्यंत पुनीत कर्तव्य बताया। खून देने वाली छात्राओं से कहा कि अपने माता-पिता को साधुवाद के साथ प्रणाम भी कहना, जिन्होंने आप लोगों को रक्तदान की इजाजत दी।
रक्तदान के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए अपराजिता ने कहा कि मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी कि रक्तदान करूं, वह आज पूरी हुई। अब मैं अपने घर में और सभी जानने वालों से रक्तदान करने के लिए बात करूंगी, यह मानवता के लिए जरूरी भी है कि हम एक दूसरे की मदद करें।
इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सह समन्वयक डॉ. नंदिनी पटेल, सामुदायिक सेवा केंद्र की सह निदेशक डॉ. विभा सिंह, आईक्यूएसी के सह समन्वयक डॉ. सुनील कुमार मिश्र, सर्जन डॉ. अजय अग्रवाल, सुनील वर्मा, अजय सिंह, श्रीमती पुष्पा आदि की मौजूदगी थी।
