Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में छात्रों ने DSW कार्यालय को घेरा : छात्रावास के गलत तरीके से आवंटन के खिलाफ गुस्से में हैं छात्र

Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरों का गलत ढंग से आवंटन के खिलाफ सोमवार को छात्रों ने डीएसडब्लू कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग की। छात्रों के अनुसार सामाजिक विज्ञान संकाय के पंडित ब्रजनाथ छात्रावास के छात्र गलत तरीके से छात्रावास आवंटन एवं शोध छात्रों की सीट कम किए जाने के विरुद्ध पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद कर रहे थे।

इसी क्रम में पिछले दिनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी बात रखी। इसके बाद छात्र कल्याण अधिष्ठाता के समक्ष भी छात्रावास में गलत अनुपात में आवंटन का मुद्दा उठाया। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में कोई पहल नहीं की गई। इसके उलट सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष द्वारा आवंटन में अनियमितता का विरोध कर रहे विद्यार्थियों के ही छात्रावास आवंटन निरस्त करने की धमकी दी गई।

विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत आज छात्र कल्याण अधिष्ठाता से की परंतु कोई उचित आश्वासन न मिलने की स्थिति में छात्रों ने डीएसडब्लू कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि मांगे पूरा होने तक धरना जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page