Breaking Health Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने OPD ठप कर धरना-प्रदर्शन किया : चार महीने से स्टाइपेंड नहीं मिलने से हैं नाराज

Varanasi : चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर सोमवार सुबह धरने पर बैठ गए। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों का देखभाल भी प्रभावित हो रहा है। छात्रों को चार महीने से स्टाइपेंड नहीं मिला है। छात्रों का आरोप है कि पैसा आया था लेकिन कॉलेज प्रशासन ने जारी नहीं किया। इस कारण पैसा लैप्स हो गया।

बता दें कि आयुर्वेद कॉलेज के एमडीएमएस के छात्रों को हर महीने 65 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलता है। छात्रों का कहना है कि पिछले चार महीने से पैसा नहीं मिला है। दो महीने तक हम लोगों ने किसी तरह से खर्चा चलाया लेकिन अब मुश्किल हो गया है। मकान मालिक किराया मांग रहा है लेकिन हम लोग नहीं दे पा रहे हैं। छात्रों ने सुबह ओपीडी काउंटर बंद करा दिया। इस कारण दोपहर 12 बजे तक सौ से अधिक मरीज बिना डॉक्टर के परामर्श के ही लौट गए। छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी धरना जारी रहेगा। आयुर्वेद कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. नीलम गुप्ता ने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही छात्रों को पैसा जारी होगा।

You cannot copy content of this page