Breaking Education Politics Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

विद्यापीठ के छात्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया : छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से गुस्से में है छात्र, बोले- जानबूझकर टाला जा रहा इलेक्शन

Varanasi : काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का अनुष्ठान किया। छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर छात्र पिछले 20 दिनों से कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को लटकाया जा रहा है। वहीं, चुनाव अधिकारी भी कहीं लापता हो गए हैं। पूरे कैंपस में चुनाव अधिकारी के गायब होने का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। जानबूझकर चुनाव को टाला जा रहा है जिससे छात्रों में आक्रोश है।

विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री ऋषभ पांडेय ने कहा कि पोस्टर लगने के बाद भी चुनाव अधिकारी का कोई भी पता नहीं चल पाया है। ईश्वर करें चुनाव अधिकारी को जल्द बुद्धि आ जाए। वह जल्दी चुनाव की तिथि घोषित करें। अभी तक हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करके काम चला रहे थे लेकिन, अब हम उस लापता चुनाव अधिकारी की खोज में भी निकल रहे हैं। छात्रों ने कहा कि चुनाव अधिकारी की नियुक्ति ही चुनाव कराने के लिए होती है। नियम भी कहता है कि 56 दिनों में चुनाव कराया जाए, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव अधिकारी ने चुनाव को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं की है।

बोले छात्र संघ चुनाव अधिकारी

काशी विद्यापीठ के छात्र संघ चुनाव अधिकारी पितांबर दास ने बताया कि हमारे द्वारा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को पत्र भेजा जा रहा है। सुरक्षा की लिहाज से अभी तक हमें उधर से कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है, जिसके कारण चुनाव तिथि घोषित करने में विलंब हो रहा है। जैसे ही हमें प्रशासन कुछ जारी करेगा, हम चुनाव की तारीख घोषित कर देंगे।

You cannot copy content of this page