Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का धरना : पुस्तकालय में कक्षाओं के हिसाब से पुस्तकें रखने की मांग, बोले- फंड होने के बावजूद पुस्तकें की कमी क्यों ?

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के केंद्रीय कार्यालय में छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं के हिसाब से पुस्तकें रखी जाएं। किसी भी छात्रों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाए।

छात्रों ने सवाल किया कि विश्वविद्यालय में सालों से लाखों का फंड आ रहा है इसका इस्तेमाल कहां किया जा रहा है ? छात्रों ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत लगातार ज्ञापन देने के बाद भी किताबें नहीं है। छात्रों से कहा जाता है की आज आपका टर्म नहीं है। किताब यहां पर नहीं है आप बाहर से ले लीजिए। असहाय गरीब वर्ग का छात्र जो दूर दराज से यहां आया है वो कैसे पढ़ाई करे। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय उस 5 साल के फंड का ब्यौरा दें जो पुस्तके के लिए आई थी। उसका इस्तेमाल कहां किया गया है ! फंड मिलने के बावजूद भी पुस्तक की कमी क्यों है। छात्रों ने कहा कि कुछ ऐसे विषय हैं जो सेल्फ फाइनेंस हैं उसकी किताबें पुस्तकालय में नहीं है। हाल में ही पुस्तकालय का प्रशिक्षण जो कि 1 साल के लिए होता है उसकी नियुक्ति अपने से किया गया।

धरने में मुख्य रूप से छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर, मनोज सोनकर, सचिन कुमार, विशाल शर्मा , करण प्रजापति, आयुष पटेल, सोनू प्रजापति, धनजय सोनकर, हर्ष, कुंदन, रवि, हेमंत, आकाश, विनीत, आलोक, रोहित, रितिक, रोहित, अनिकेत, मुकेश, अर्जुन, संदीप आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page