Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की पिटाई : घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Varanasi : बड़ागांव थानाक्षेत्र के कनियर स्थित बद्रीनारायण इंटर कालेज में परीक्षा देकर लौट रहे कक्षा 12 के तीन छात्रों को रास्ते में रोककर कतिपय दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। वहीं एक घायल छात्र ललित पांडे को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी बड़ागांव ले गया वहां डॉक्टरों ने दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया। सर में गंभीर चोट होने के नाते उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है वही ललित पांडे को भी चोटे आई हैं ।ललित पांडे के पिता रविशंकर पांडेय ने दो नामजद सहित अन्य दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के रामनगर गांव निवासी छात्र ललित पांडेय, सत्यव्रत पांडेय अपने सहपाठी अमन पांडेय के साथ बाइक से बृहस्पतिवार को कनियर से इंटरमीडिएट की दुसरी पाली की परीक्षा देकर लौट रहा था की रास्ते में गांव के बाहर मंदिर के समीप पहुंचने पर पहले से घात लगा कर बैठे अंकित यादव,सुधीर यादव निवासी फतेहपुर व भीटी नेवादा अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ उसे मारने पीटने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

You cannot copy content of this page