Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

BHU सिंह द्वार पर धरने पर बैठे छात्र : जानें क्या था छात्रों का आरोप, पुलिस ने समझा बुझाकर धरना खत्म करवाया

Varanasi : BHU के सिंह द्वार पर मंगलवार को छात्र धरने पर बैठे थे। छात्रों का कहना है कि उनके दो साथियों को पुलिस ने लंका थाने पर बैठाया है। कल देर रात सीर गेट पर दुकानदार और छात्रों में मारपीट हुई थी। छात्रों का आरोप है कि अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। छात्रों ने कहा कि दस बजे तक उनके दोनों साथी कैंपस में नहीं आए तो आंदोलन करेंगे। पुलिस ने समझा बुझाकर धरना खत्म करवाया।

You cannot copy content of this page