सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा : पुलिस आयुक्त ने DV PST Center का जायजा लिया, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिए निर्देश
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे SI भर्ती परीक्षा के दस्तावेज और शारीरिक सत्यापन केंद्र DV (Document Verification) & PST Center (Physical Standard Test Center) का जायजा लिया।

पुलिस आयुक्त ने सत्यापन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया का सुगमता से संचालन कराने और अभ्यर्थी को किसी तरह की असुविधा न होने को लेकर खास ध्यान देने का निर्देश दिया।