ऐसा सुकून एवं शांति कहीं और नहीं : काशी पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, बाबा दरबार में नवाया शीश
Varanasi : बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा काशी यात्रा पर है। सान्या ने काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। उसके बाद सान्या ने नौकायन का भी लुफ्त उठाया। सान्या ने कहा कि मैं काशी आकर अभिभूत हूं। जो शांति और सुकून यहां है वह कहीं और नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री काशी यात्रा पर बेहद खुश नजर आईं।
बता दें कि सान्या ने दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी का रोल निभाया है। सान्या बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी है।