Suspected हाल में झुलसी विवाहिता की death, Maheshpur का मामला, चचेरे भाई ने मारने का लगाया आरोप
Varanasi : महेशपुर में देर रात संदिग्ध हाल में जली विवाहिता कि निजी हॉस्पिटल में शुक्रवार को सुबह मौत हो गई। चचेरे भाई भगवती प्रजापति ने विवाहिता को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। शिवपुर के रहने वाले श्याम देव प्रजापति ने अपनी बेटी किरन (29) का विवाह साल 2006 में महेशपुर के रहने वाले मनोज प्रजापति से किया। देर रात किरन संदिग्ध हाल में झुलस गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह उसकी मौत हो गई। किरन को दो बेटियां और एक बेटा है। पता चलने पर चचेरा भाई भगवती अस्पताल पहुंचा। जानकारी मंडआडीह पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल पहुंचे भगवती ने बताया कि किरन के मां-बाप और फौजी भाई अहमदाबाद में रहते हैं। मामले से उन्हें अवगत करा दिया गया है।
चौकी इंचार्ज ने पहुंचाया हॉस्पिटल
उधर, गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण किचन में लगी आग को बुझाने में निहालुद्दीन (60) और आफरिद्दीन (15) झुलस गए। बजरडीहा चौकी प्रभारी अजय प्रताप यादव ने आग बुझाने में मदद करने के साथ झुलसे निहालुद्दीन और आफरिद्दीन को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
गैस पाइप में आग लगने से हड़कंप
वहीं, काशी हिंदू विश्विद्यालय के अरविंदो कॉलोनी में शुक्रवार सुबह गैस पाइप लाइन लीक होने से आग लग गई। अरविंदो कॉलोनी में मकान संख्या जी-29 में प्रोफेसर राजेश मिना का आवास है। उसी मकान के दीवाल से अंदर गैस पाइप लाइन गई है। सुबह गैस की महक से जब लोग बाहर आये तो देखा कि गैस पाइप लीक होने की आवाज आ रही है। इससे पहले के लोग कुछ समझ पाते आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में अग्नि शामक वाहन, फायर सेफ्टी मैनेजर, सह प्रोजेक्ट सेफ्टी मैनेजर आदि ने मैके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।