Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अमेठी के ट्रक मालिक की वाराणसी में संदिग्ध मौत : मुर्गे का आहार लेकर आया था इस जगह

Varanasi : कोइराजपुर गांव में मुर्गे का आहार लेकर आये 61 वर्षीय ट्रक चालक की रविवार की भोर में संदिग्ध मौत हो गयी। खलासी की सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस चालक को स्वास्थ्य केंद्र पर ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, अमेठी के जगदीश पुर थाना अंतर्गत पुरे भरथा गांव निवासी मोहम्मद सलीम अपने नीजी ट्रक पर जगदीश पुर से मुर्गा का आहार लादकर कोइराजपुर स्थित एक गोदाम पर उतारने पहुंचा था। ट्रक खड़ी करते वक्त अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गयी जिसकी सूचना खलासी मनिराम ने पुलिस को दिया।

You cannot copy content of this page