लगी आग फिर बुझाई गई : दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य
Varanasi : लगी आग फिर बुझा ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आशापुर-गाजीपुर रोड पर स्थित एक कारोबारी के ऑफिस में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से फायर फाइटर्स ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तमाशबीनों के अनुसार, जिस ऑफिस में आग लगी थी उसकी फैक्ट्री त्रिलोचन महादेव (बाबतपुर) के पास है। बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे गार्ड द्वारा ऑफिस में आग लगने की जानकारी मिलने पर कारोबारी की ओर से फायर ब्रिगेड को बताया गया।
दमकल के CFO अवनीश सिंह, SI राम लखन चौहान पहुंचे। SO सारनाथ अर्जुन सिंह भी मौके पर मौजूद थे। तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।
जैसा कि लोगों का कहना था, आशापुर-गाजीपुर रोड स्थित इसी जगह पर इससे पहले चार बार आग लग चुकी है। कुछ दिन पहले कारोबारी के घर में भी आग लगी थी।



