संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। शिवदशा गांव निवासी विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहुंची चौबेपुर पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धरौहरा गांव निवासिनी अंजली उर्फ रूबी (32) का विवाह शिवदशा निवासी सुरेंद्र कुमार से 15 वर्ष पूर्व हुआ था।
पुलिस के मुताबिक बीतीरात विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मायके वालों को हुई। मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस तहरीर लेकर मामलें की जांच में जुट गई है।