Crime Varanasi 

Taftish : खुदकुशी की वजह तलाश रही पुलिस, युवती ने फांसी लगाकर दे दी थी जान

Varanasi : जद्दूमंडी इलाके में किराए पर रहने वाली 24 साल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला सोमवार रात का है। पता चलने पर पहुंची लक्सा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुदकुशी करने वाली युवती झारखंड के बोकारो की मूल निवासिनी थी। इंस्पेक्टर भूपेश राय ने बताया कि युवती के खुदकुशी करने की कोई ठोस वजह नहीं मिली है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

घटनाक्रम इस तरह है, जान देने वाली युवती पिछले दो साल से जाद्दूमंडी में किराए पर रहती थी। बकौल पुलिस, शहर रथयात्रा स्थित एक शोरूम में वह काम करती थी। युवती के पिता की मौत तकरीबन 15 साल पहले हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ रह रही थी। उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी पर जद्दूमंडी चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाश कब्जे में लिया। युवती के सुसाइड करने की कहानी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही है।

You cannot copy content of this page