पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन की परिकल्पना: सांस्कृतिक परिवेश में काशी रस के नाम से जुड़ा नया आयाम
Varanasi : वाराणसी के सांस्कृतिक परिवेश में काशी रस के नाम से एक नया आयाम पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन की परिकल्पना के रूप में जुड़ गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामान्य लोगों और उभरते कलाकार को मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहली प्रस्तुति अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के मंच पर की गई। बता दें कि कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस कमिश्नर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अब से हर रविवार को लोकप्रिय संगीत की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति अस्सी घाट पर की जायेगी। काशी…
और पढ़ें।