रामनवमी पर बाबा ‘कीनाराम आश्रम’ में पूजी गई कन्याएं : पखारे गए भैरव बाबा के पांव, हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
Varanasi : नौ दिन तक चलने वाले पर्व, नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन बाल-कन्याओं की पूजा के ज़रिये संकेत स्वरुप में स्थापित मां भगवती से आशीर्वाद मांगा जाता है और श्रद्धापूर्वक उनकी विदाई का कार्यक्रम सम्पादित होता है। इसी क्रम में गुरुवार को, चैत्र-नवरात्र के तहत, रविन्द्रपुरी स्थित विश्व विख्यात अघोर पीठ ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ में यहां के पीठाधीश्वर एवं ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ तथा ‘अघोर सेवा मंडल’ के अध्यक्ष, परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, के दिशा निर्देश में नवकुमारी कन्याओं एवं भैरव का…
और पढ़ें।