वरुणा-असि के किनारे बनेगी एलिवेटेड सड़क : जाम मुक्त होगी काशी, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Varanasi : गंगा की सहायक वरुणा व असि नदियों के किनारे अब एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। साथ ही चार सड़कों पर फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।जिसको लेकर अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। वहीं 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कराई जाएगी। कयास है कि जून में पीएम मोदी अपने प्रस्तावित काशी दौरे के दौरान जनता को तीन हजार करोड़ की सौगात दे सकते है। बता दें कि असि से सुंदरपुर और वरुणा से सरायमोहना तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव…

और पढ़ें।