BHU के सरकारी आवास में मिला सहायक प्रोफेसर का शव : हरियाणा के मूल निवासी थे, पुलिस जांच में जुटी
Varanasi : थाना लंका अंतर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. रोहतास कुमार (40) का शव उनके बीएचयू स्थित उनके सरकारी आवास में मिला। वहीं इस खबर के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। बता दें कि डॉ. रोहतास बीएचयू में जियोफिजिक्स में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। डॉक्टर रोहतास का शव गुरुवार की शाम बीएचयू स्थित उनके सरकारी आवास–कमरा नं0–80, शिक्षक बिल्डिंग, बीएचयू में मिली। डॉ. रोहतास करनाल, हरियाणा के मूल निवासी हैं व वर्ष 2016 से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है।…
और पढ़ें।