BLW : एक माह में रिकार्ड विद्युत इंजनों का बरेका ने किया उत्पाद, जून में बने 51 रेल इंजन
Varanasi News : बनारस रेल इंजन कारखाना ने जून माह में अब तक का सर्वाधिक मासिक विद्युत लोको उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जून माह के मात्र 25 कार्य दिवस में अपनी समर्पित परिश्रम एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए टीम बरेका कर्मियों ने 51 विद्युत लोको का उत्पादन किया। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा बरेका निर्मित 51वें विद्युत रेल इंजन WAG9 को अधिकरियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में न्यू लोको टेस्ट शॉप से लोकार्पित किया गया। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2021 में सर्वाधिक मासिक उत्पादन 45…
और पढ़ें।