बोतल से दूध पिलाना बच्चे के लिए हो सकता है घातक, इम्यून सिस्टम को करता है कमजोर

Varanasi : अनंता कालोनी निवासी अंजली एक निजी बैंक की कर्मचारी हैं। सवा साल के उनके पुत्र आयुष को एक माह के भीतर जब दूसरी बार डायरिया हुआ तो उन्होंने चिकित्सक से उपचार कराने के साथ ही बच्चे को बार-बार हो रहे संक्रमण की वजह जानना चाहा।चिकित्सक ने बच्चे के खान-पान के पूरे विवरण को सुनने के बाद आशंका जताया कि संक्रमण की वजह बोतल से दूध पिलाना भी हो सकता है। दरअसल रात में बोतल में बचे दूध को अंजली भोर में शिशु के रोने पर पिला देती थीं…

और पढ़ें।