प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा माफिया अतीक का बेटा Asad, असद के नाना ने कही ये बात

Asad Encounter : उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार तड़के माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को प्रयागराज के शवगृह में रखवाया है। दो एंबुलेंस और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक वैन से शवों को प्रयागराज के शवगृह लाया गया है। बता दें कि माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम का झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर ढेर किया था। अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और मकसूदन के पुत्र गुलाम, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और…

और पढ़ें।