तीर्थायन की चतुर्थ श्रृंखला : दर्शन-संकल्प के क्रम में विश्वेश्वर खंड तक पहुंची यात्रा, जारी किया गया अर्धवार्षिक कैलेंडर

Varanasi : जंगमबाड़ी मठ स्थित कश्यपेश्वर महादेव मंदिर से तीर्थायन क्रम के चौथे सोपान की यात्रा रविवार को प्रातः 6.30 बजे शुरू हुई। आज की यात्रा के संरक्षक आईआईटी, बीएचयू के प्रोफेसर व एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र और प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय नाथ मिश्र थे। सम्मानित अतिथि के रूप में नेपाल से भास्कर मिश्रा का आगमन हुआ था; जिन्होंने यात्रा से जुड़े प्रमुख लोगों का नेपाली टोपी के द्वारा सम्मान किया। यात्रा की शुरुआत में सरक्षकगण ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि- “विश्व की प्राचीनतम,…

और पढ़ें।