नवरात्र का छठवां दिन : कात्यायनी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, कुंवारी कन्या ऐसे करें पूजा, जल्द बनेंगे शादी के योग
Varanasi : आज चैत्र नवरात्रि का छठवां दिन है। इस दिन मां कात्यायनी के दर्शन का विधान है। वाराणसी के सिंधिया घाट में मां कात्यायनी देवी का मंदिर हैसोमवार की भोर मां कात्यायनी के शृंगार और उनकी मंगला आरती के बाद उनके पट को दर्शन-पूजन के लिए खोला गया तो कतार में खड़े देवी भक्त निहाल हो उठे। दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर रात तक अनवरत जारी रहेगा। ऐसा माना जाता है कि मां के चरणों में हल्दी या दही चढ़ाने से अच्छे वर की प्राप्ति होती है। इसके लिए…
और पढ़ें।