Asad Ahmad Encounter : जुर्म की काली कोठरी में कानून का उजाला, और लंबी हुई चेन, अतीक अहमद के बेटे असद का मददगार पूर्व सांसद कौन?
Asad Ahmad Encounter-Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के जुर्म की काली कोठरी में कानून का उजाला होने के बाद प्रयागराज से लगात दिल्ली तक परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक कड़ी और जुड़ी। दरअसल, उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही अतीक अहमद के बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम फरार हो गए थे। पुलिस उनके पीछे पूरी ताकत के साथ लगी थी, ऐसे में अपने बेटे को बचाने के लिए अतीक अमहद और उसका भाई अशरफ दोनों जेल से ही पूरी कोशिश कर…
और पढ़ें।