G-20 Summit : मेहमानों के आगमन से पहले बदल जाएगी काशी की सूरत, इस चौराहे पर दिखेगा विश्वप्रसिद्ध संगीत घराना तो यहां पर अशोक स्तंभ
Varanasi : G-20 Summit की जून में होने वाली बैठक के लिए पूरी दुनिया से मेहमान काशी आएंगे। ऐसे में काशी को और सजाने संवारने की कवायद की जा रही है। खासतौर से शहर के प्रमुख चौराहों को ऐसी थीम पर सजाया जा रहा है जिससे कि मेहमान काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान से रूबरू हो सकें। जहां हरहुआ चौराहे पर अशोक स्तंभ दिखेगा। वहीं लहुराबीर पर विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना की झलक दिखेगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। बता दें कि बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलते ही मेहमानों को…
और पढ़ें।