वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा गाना बना रामचरितमानस पाठ
Varanasi : काशी के लेखक और रिसर्चर डॉ. जगदीश पिल्लई ने गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस का गाना रिलीज किया है। 138 घंटे, 41 मिनट 2 सेकेंड तक लगातार चलने वाला यह ऑडियो पाठ दुनिया का सबसे बड़ा गाना बन गया है। जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। बता दें कि इस आध्यात्मिक गाने को बुधवार को प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर ‘दयालु’ ने लॉन्च किया। वहीं, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से रामचरितमानस को दुनिया के सबसे लंबे गाने की मान्यता दिया गया है।…
और पढ़ें।