श्री गणपति अक्स फाउंडेशन ने किया कन्या पूजन, बच्चों में खाद्य सामग्री का किया वितरण
Varanasi : श्री गणपति अक्स फाउंडेशन ‘एक पहचान अस्तित्व की’ के सदस्यों ने नवरात्र के छठवें दिन श्रद्धा के साथ नौ कन्यापूजन कर मां जगदम्बे के चरणों मे हाजिरी लगाई। वहीं सत्यपथ पर चलते हुए सतकर्मों के साथ निःस्वार्थ सेवा भाव की भावना के साथ मानव सेवा का वरदान मांगा । कार्यक्रम का आयोजन श्री राणी सती दादी मंदिर रामकटोरा’ में हुआ। संस्था ने नौ बालिकाओं एवं दो बालक बाल स्वरूपों को पूजन के लिए आमंत्रित किया। संस्था की सदस्यों द्वारा पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ भजनों की भक्ति…
और पढ़ें।