मानसिक रोग नहीं अभिशाप बस सही जानकारी एवं इलाज की आवश्यकता : डॉ. मुकेश कुमार पंथ
Varanasi : विश्व मनोविदलता दिवस के उपलक्ष्य में मनोविज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं होप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मनोविदलता (जो कि एक मानिसक रोग है) के प्रति जागरुक करने के लिए आउटरीच एक्टिविटी के अंतर्गत लोगों को मानसिक रोगो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने बताया कि मानसिक विकृतियों में मनोविदलता सबसे गंभीर मानसिक विकृति है जो व्यक्ति, उसके परिवार एवं समाज सभी को प्रभावित करती है। मनोवैज्ञानिक होने के नाते हम सभी की यह…
और पढ़ें।