काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्व पंचांग को बेचने पर छात्रों में आक्रोश : संकाय के डीन को सौंपा ज्ञापन, बोले छात्र- महामना के परंपरा को निजी संस्थानों को सौंपना पीड़ादायक
Varanasi : BHU के विश्व पंचांग को निजी फ़र्म को बेचने का मामले में छात्रों ने संस्कृत विद्या-धर्म विज्ञान संकाय के डीन को ज्ञापन दिया। विदित हो कि एसवीडीवी के पंचांग अनुभाग से प्रकाशित पंचांग के संचालन की सारी जिम्मेदारी एक फ़र्म को देने के निर्णय का छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्र नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि महामना के जीवन काल में स्थापित बीएचयू का पंचांग देश दुनिया में विश्वसनीय व प्रतिष्ठित है, जिसे आर्थिक समस्या का हवाला देकर बेचे गए विभाग को महामना के मानस पुत्र चंदा…
और पढ़ें।