रमजान के चांद का दीदार हुआ : काशी में कल रखा जाएगा पहला रोजा, तरावीह की नमाज पढ़ी गई
Varanasi : धर्म की नगरी काशी में रमजान के चांद का दीदार गुरुवार की शाम को हुआ। चांद दिखते ही मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चांद दिखते लोगों ने पटाखे छोड़, एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया। अब पाक महीने रमजान का पहला रोजाना 24 मार्च से रखा जाएगा और 22 अप्रैल को आखिरी रोजा होगा। 30 दिनों के रोजा की हिमायत देने के पश्चात मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद मनाया जाएगा। बता दें कि रमजान का चांद दिखने के…
और पढ़ें।