बच्चों के लिए बनाएं पौष्टिकता से भरपूर सब्जियों वाला पास्ता, बार-बार करेगा खाने का मन

जब भी कभी बच्चों को सब्जियां खिलाने की कोशिश की जाती हैं तो वे इससे कतराते हैं। वहीँ उन्हें अगर पास्ता खिलाया जाए तो वे इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सब्जियों से भरपूर पास्ता बनाने की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बच्चे बहुत चाव से खाएंगे और उनका इसे बार-बार खाने का मन करेगा। इस लजीज पास्ता का स्वाद ऐसा हैं कि पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी। सामग्री2 कप व्हीट पास्ता1 बारीक कटा टमाटर1…

और पढ़ें।