#Lockdown का फायदा उठाकर चोरों ने बंद दुकान को बनाया निशाना, पुलिस और फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर पता चला नगदी सहित इतने का माल हुआ है पार
वाराणसी। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद रोजमर्रा के सामान की दुकानें छोड़ तकरीबन सभी कारोबारी प्रतिष्ठान बंद है। सिर्फ आवश्यक चीजें मिल रही हैं, वह भी तय समय के अंदर। रोड पर सन्नाटा पसरा रह रहा है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य की आवाजाही पर रोक है। बंदी का फायदा चोर उठा रहे हैं। बाथरूम और किचन की एसेसरीज से भरे बंद दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने 10 से 15 लाख रुपए के सामान के साथ 15 हजार रुपये नकद पार कर दिया। मामला महमूरगंज क्षेत्र का है। मंगलवार को सुबह दुकानदार के बताने पर सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

दरअसल, दशाश्वमेध के रहने वाले राकेश सिंह की दुकान महमूरगंज में है। लॉकडाउन लागू होने के बाद राकेश 21 मार्च को दुकान बंद कर घर चले गए। पांच अप्रैल को वह लैपटॉप लेने के लिए दुकान पहुंचे। मंगलवार को सुबह उन्हें पता चला कि दुकान का शटर चांड़ दिया गया है। पहुंचने पर उन्हें मालूम हुआ कि दुकान में चोरी हुई है। पुलिस मौके पर आई। तफ्तीश करने पर जानकारी हुई कि चोरों ने कंप्यूटर और डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) तोड़ दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि नकदी सहित महंगे सामान लेकर चोर उड़ चुके हैं। दुकान का माल समेटने के बाद चोरों ने सामान बिखेर दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।