सैलरी भी ले रहे, परेशान भी कर रहे : बिजलीकर्मियों की मनमानी की वजह से कई जगह बत्ती गुल, पीने के पानी के लिए लोग तरसे, जबरदस्त नाराजगी
Varanasi : बिजलीकर्मियों की मनमानी की वजह से लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। वाराणसी के शहर और ग्रामीण एरिया के कई इलाकों में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे तक बत्ती गुल थी। पब्लिक के टैक्स से तनख्वाह पाने वाले बिजली विभाग के अफसरों के सरकारी नंबर स्विच ऑफ बता रहे थे।
इलाकाई JE, SDO गायब
शहर के IDH सब स्टेशन से जुड़े भारद्वाजी टोला मोहल्ले में शुक्रवार की भोर से बिजली गायब हुई। लोगों ने सब स्टेशन पर संपर्क करना चाहा तो सरकारी नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। पीने के पानी के लिए लोग तरस गए। इलाकाई JE, SDO गायब थे।
सरकारी विभागों के दफ्तरों में भी बत्ती गुल
दोपहर तक जानकारी मिल रही थी कि कई सरकारी विभागों के दफ्तरों में भी बिजली गायब है। बत्ती गुल होने की वजह से लोगों के इनवर्टर बोल गए। पांडेयपुर, नई बस्ती, कैंट, गंगा नगर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति रात से ही ठप थी। आठ से 10 घंटे तक बिजली गायब होने की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।