35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य : पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया पौधरोपण
Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना पौधरोपण है, जिसमें सभी की सहभागिता से पौधरोपण किया जाना हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष 2023 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में रविवार को पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा आईटीआई कॉलेज गरथमा में बहेडा का पौधा, राम बाबा इंटर कॉलेज सिंधौरा में आम तथा थाना सिंधौरा में मौलश्री का पौध लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पूर्व पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौध लगाने को कहा गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी बाबतपुर संतोष कुमार सोनकर द्वारा पौधे के महत्व एवं लाभ के बारे में बताते हुए पौध लगाने के साथ पौधों को बचाने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर वन विभाग के वन दरोगा कुंवर भारत सिंह, मु. इजहार, वन रक्षक रमाशंकर यादव, प्रतीक, BDO पिंडरा, नायब तहसीलदार पिंडरा, SO सिंधौरा, ग्रामवासी सहित कई लोग मौजूद रहे।