सर्दियों के मौसम में लें महाराष्ट्रियन कांदा भाजी का स्वाद, सभी करेंगे आपकी तारीफ
सर्दियों का मौसम जारी हैं और वातावरण में ठंडक रहने लगी हैं। इस ठंडे मौसम में सुबह-सुबह कुछ गर्मागर्म और चटपटा नाश्ता मिल जाए तो मजा ही आ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महाराष्ट्रियन कांदा भाजी बनाने की रेसिपी। यह झटपट तैयार होने वाली रेसिपी हैं। मन और पेट को खुश रखने के लिए कांदा भाजी को कभी भी खाया जा सकता है। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

सामग्री
4-5 पतले स्लाइसेज में कटा प्याज
1/4 कप बारीक कटा अखरोट
1 टेबलस्पून क्रश्ड साबुत धनिया
1 टीस्पून बारीक कटी हरी मिर्च
1/2 कप बेसन
1 टीस्पून नमक
तलने के लिए तेल

विधि
एक बर्तन में प्याज डालें। इसमें नमक डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़े। करीब 10-15 मिनट बाद इसमें बेसन मिलाएं। अब इसमें अखरोट, साबुत धनिया और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं। प्याज में नमक डालकर रखने से इसमें पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कड़ाही में तेल डालें। इसमें अब मनचाही शेप देकर पकौड़े को सुनहरा होने तक तल लें। प्लेट पर एबजॉर्बेंट पेपर फैलाएं। इस पर तली हुई भजिया निकालें।इसे मनपसंद चटनी के साथ सर्व करना न भूलें।