Varanasi 

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच ताजिया ठंडा किया गया : चांदी की ताजिया देखने के लिए दूर-दराज से पहुंचे लोग

Varanasi : लोहता में मुहर्रम की दशवीं तारीख पर मंगलवार को ताजिया बडी ईदगाह पर ठंडा किया गया। लोहता में मुहर्रम की दशवीं तारीख को ताजिया हरपालपुर, रहीमपुर, महमूदपुर, अलावल, धमरिया आदि जगहों से ताजिया एक साथ उठकर महमूदपुर, अलावल, मीना बाजार, लोहता चौराहे होकर बडी ईदगाह पर पहुंचा।

लोहता की प्रसिद्ध चांदी की ताजिया को दूर-दराज से देखने के लिए लोग आते हैं। मुहर्रम के ताजिया में पुलिस की तरफ से चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात थी। लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह जुलूस के साथ चल रहे थे। सीओ सदर अखिलेश राय, एसडीएम सदर सहित अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई थी।

You cannot copy content of this page