Varanasi 

पिता की पुण्य स्मृति पर शिक्षिका बेटी ने मनाया दानउत्सव : विद्यालय को पुस्तक रखने की आलमारी और बच्चों में उपहार दिया

Vicky Madhyani

Varanasi : इस धरती पर पिता उस घने वृक्ष की तरह होते हैं जो बच्चों को शीतल छाया देते हैं। पिता अपने सुख की परवाह किए बिना अपने परिवार के लिए समर्पित होकर जिम्मेदारीयो का निर्वहन करते हैं। जब पिता इस धरती से दूर दूसरी दुनियां में चले जाते हैं तब पिता के दिखाए गए रास्ते, उनके बताए संस्कार ही रह जाते हैं। यह कहना है उस बेटी का जो पिता की स्नेहिल छाया में शिक्षिका बनकर नौनिहालों का भविष्य संवार रहीं हैं।

पिता की पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिये रिचा सिंह मे दानउत्सव मनाया। शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय आशापुर चिरईगांव में सहायक अध्यापिका ऋचा सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय राणा भूपेंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में दानउत्सव आयोजीत किया। उन्होंने विद्यालय को पुस्तक रखने के लिए एक अलमारी और विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को उपहार वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आये छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जिला महिला कल्याण अधिकारी, विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य अध्यापिका इकबाल बानो, सहायक अध्यापिका सुनीता यादव, सहायक अध्यापिका नीलम त्रिपाठी, अर्चना चौहान, चंद्ररेखा सिंह, ऋचा सिंह, प्रज्ञा शर्मा, वैशाली यादव, विमल प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार यादव, रेखा सिंह, प्रधानाध्यापिका आशापुर प्रथम अनीता यादव, मनीष कुशवाहा (एआरपी हिंदी), आलोक मौर्या (एआरपी अंग्रेजी), राजीव सिंह (एसआरजी), राणा इंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता, राणा शैलेंद्र कुमार सिंह, राणा धीरेंद्र सिंह, बृजेश दुबे, अधिवक्ता अखिलेश राय, चंद्रभान सिंह अधिवक्ता, आनंद चतुर्वेदी अधिवक्ता, गोपाल नारायण सिंह, सरीता यादव की मौजूदगी थी।

You cannot copy content of this page