Education Varanasi 

Teacher’s Day 2022 : काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है लेकिन हमारे देश में इस दिवस की मनाने की अलग परंपरा रही है। हमारे देश में एक ओर आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर 5 सितंबर को भारत के महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन जी भारतीय संस्कृति के मूल्य पर विचार किए और पूरे विश्व को भारतीय दर्शन की ओर खींचने का प्रयास किए। इसी कड़ी में डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि माता-पिता के बाद गुरु ही है जो सफलता की राह दिखाता है। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए बच्चों से कहा कि आप खूब मेहनत करें और हिमालय की ऊंचाइयों को पार करें। संस्थान के छात्र सूरज चौबे ने शिक्षकों के लिए एक स्वलिखित कविता समर्पित किया।

कार्यक्रम का संचालन आयुषी तिवारी ने और धन्यवाद ज्ञापन कुमारी जया ने किया। इस मौके पर संस्थान के अध्यापक डॉ. जिनेश कुमार, शोध छात्र मोहम्मद जावेद सहित द्वितीय सेमेस्टर के छात्र ऋषभ श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, मोनिषा, रौशन कुमार आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page