अलग-अलग विवाद में कई लोग आपस में झगड़ पड़े, 11 जख्मी, दो गंभीर

Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में दस लोग जख्मी हो गये। दो की हालत चिंताजनक है। चोटिल सुरेंद्र प्रसाद त्यागी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामपुर हथिवार में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल राहुल सिंह को काजी सराय स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाबतपुर गांव में सोमवार की शाम हुई मारपीट में एक पक्ष की निशा देवी और उसका बेटा सोनू घायल हुये हैं। दूसरे पक्ष के सुरेंद्र प्रसाद त्यागी और धर्मेंद्र जख्मी हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

रामपुर हथिवार रामपुर गांव में हुए मारपीट में कृष्णा प्रसाद सिंह और राहुल सिंह घायल हुये हैं। घायल के प्रार्थना पत्र पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मारपीट की तीसरी घटना पुआरी खुर्द गांव में हुई। भोनु, मंटु और कलावती देवी यहां घायल हैं। घायल पक्ष ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। चौथी घटना पुआरी कला गांव में हुई। रुस्तम नामक युवक घायल हुआ है। घायल युवक ने अपने पड़ोस के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

बचाव करने गए गार्जियन चोटिल

उधर, पंचकोशी (रुप्पन्नपुर) में मंगलवार की दोपहर खेल रहे बच्चे आपस में झगड़ पड़े। बचाव में गए गार्जियन का आपस में मारपीट कर बैठे। मारपीट में राजू सोनकर जख्मी हुआ। सारनाथ पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को उठाकर पुराना पुल पुलिस चौकी लाया गया।