परखीं गई कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियां : 10 चिकित्सा इकाईयों में हुई मॉकड्रिल
Varanasi : कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए शनिवार को 10 चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय, BHU स्थित सर सुंदर लाल चिकित्सालय समेत चिकित्सा इकाइयों में पूर्वाभ्यास किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर हुई। इसमें जनपद की 10 चिकित्सा इकाईयां जिनमें डीडीयू चिकित्सालय पांडेयपुर, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर, सीएचसी हाथी बाजार, सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू, सीएचसी मिसिरपुर एवं शहरी सीएचसी शिवपुर और चौकाघाट शामिल रहें।

उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सालयों में कोविड प्रबंधन की तैयारियों के सभी विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपस का समन्वय भी देखा गया। सीएमओ ने बताया कि जिन चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल की गई उन सभी में आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता देखी गई। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मॉक ड्रिल में जिन चिकित्सा इकाईयों में कमी पाई गई उन्हें समय रहते हुए पूरा किया जाएगा। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया एवं चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता की उपलब्धता देखी गई। यह पूर्वाभ्यास पं. दीन दयाल चिकित्सालय में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (वाराणसी मण्डल) डा. मृदुला सिंह के अलावा सीएमएस आरके सिंह, सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया, सीएचसी आराजी लाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद, सीएचसी गंगापुर में एसीएमओ डॉ. एच सी मौर्य, सीएचसी हाथी बाजार में डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईबी पाठक, सीएचसी नरपतपुर में डाॅ. अतुल सिंह, सीएचसी मिसिरपुर में डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित सिंह, सीएचसी चौकाघाट में अधीक्षक डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, सीएचसी शिवपुर में अधीक्षक एवं बीएचयू सर सुंदर लाल चिकित्सालय में डब्ल्यूएचओ एसएमओ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई।

