आगे-आगे मुल्जिम पीछे-पीछे पुलिस : पेशी पर आया बंदी युवक पुलिस अभिरक्षा से भागा, पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा
Varanasi : कचहरी में मुकदमे की पेशी के लिए से लाया गया आरोपित युवक शनिवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। उसके भागते ही उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये।

इसके बाद बंदी युवक आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे दौड़ती रही। यह देख राहगीर भी सकते में आ गये। इस दौरान युवक अर्दली बाजार रोड तक पहुंच गया। बाद में चौरा माता मंदिर के पास पुलिस ने उसे पकड़ा और कैंट थाने ले गये।